Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 2, 2020 | 12:51 PM
1230
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगरः स्थानीय नगर के सटे ब्लाक मुख्यालय के समीप कानपुर से प्याज लादकर बरौली बिहार जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वही ट्रक का खलासी व एक अन्य व्यक्ति इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचआई कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस ने घंटों मशक्कत कर क्रेन की सहायता से शव को ट्रक के नीचे से बाहर निकलवाया। बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे ट्रक संख्या बीआर 04जी 1761 पर कानपुर से प्याज लादकर ट्रक चालक व खलासी बिहार जा रहे थे ।जब ट्क हाटा ब्लॉक मुख्यालय के समीप पहुंचा तो सड़क के किनारे पहले से खड़ी फल लदी ट्रक यूपी 34एटी 3898 मे ठोकर मार दिया और अनियंत्रित होने के साथ ही डिवाइडर पार कर पलट गया। ट्रक चालक मंगल सिंह 31 वर्ष निवासी कानपुर ने कूदकर जान बचाना चाहा, लेकिन नीचे दबकर मौत हो गई। इस घटना में ट्क मे बैठे शैलेंद्र राम 31 वर्ष व विजय राय 32 वर्ष निवासी सिवान बिहार को गंभीर चोट आई। चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह, एसआई विनोद कुमार सिंह व एनएचआई कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा