Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 18, 2020 | 3:38 PM
738
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने किया37वाहनो का ईचालान।
शुक्रवार देरशाम प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के नेतृत्व मे पुलिस बल ने कोतवाली क्षेत्र के साथ ही गैर जनपद व थाना क्षेत्र के दस महत्वपूर्ण स्थल व बार्डर पर वाहनो का जाँच किया गया जिसमे बिना हेलमेट, माँस्क का प्रयोग न करने व कागजात जाँच मे 37वाहनो से लगभग37हजार का ईचालान किया गया।
वाहन जाँच के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालकों से दो गज की दुरी व माँस्क बहुत जरुरी का संदेश दिया।
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कहा कि अभियान चलाकर थाना क्षेत्र मे पडने वाले गैरजनपद के बार्डर पर वाहनो का जाँच किया गया है।अराजकता व अराजकतत्वो के बिरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा