हाटा/कुशीनगर. पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय के नेतृत्व वृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक क्षेत्र मे भ्रमण पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग पिकप पर गोबध के लिए गौबंश ले जा रहे हैं कि सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स हाटा पिपराइच मार्ग पर पहुचे तभी पिकप न यूपी 57टी 8267आती दिखी पुलिस को देखते ही पिकप चालक तेज गति से भागने लगा पुलिस ने जान हथेली पर लेकर पिकप पकडा तथा उसपे दो लोग भागने मे सफल हो गये।मौके पर पकडे गये युवक अपना नाम ईमानदार पुत्र आसीन सा०पिपरा कपूर हाटा कुशीनगर बताया।पुलिस ने पिकप से नौ राशि गोवंशो को जो क्रुरता पूर्वक बाधे गये थे उनको मुक्त कराया।पुलिस ने मु०अ०सं०496/20,धारा307भादवि3/5ए/8गोबध नि०अधि०ईमानदार पुत्र आसिन आदि4नफर के अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही मे जुट गयी।इस गिरफ्तारी टीम में उ०नि०विनोद सिंह, का०दीपक, सुनील कुमार, रामअशीष पाल मौजूद रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…