हाटा/कुशीनगर। हाटा से सेमरी परसौनी मार्ग पर भिस्वा के पास दो माह पूर्व पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों को लिए परेशानी का सबब बन गया है। पुलिया के बगल में मिट्टी में न डालने से आवागमन में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि डेढ़ वर्ष पूर्व भारी बरसात में यह पुलिया बह गई थी बारिश का पानी हटने के बाद लोगों ने मिट्टी डालकर आवागमन को चालू किया। जिसके बाद ठेकेदार ने बिते सितम्बर माह में पुलिया बनाने के किए सड़क को खुदवाकर पुलिया बनाने का काम बंद कर गड्ढों को बिना भरे छोड़ दिया। इस मार्ग पर बड़हरा निवासी रामकृपाल उमा सिंह यूनुस खान टिकरी निवासी केरस प्रसाद सहित दर्जनों लोग गड्ढे के पास गिरकर घायल हो चुके हैं। इससे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। तहसील मुख्यालय पहुंचने के बड़हरा सेमरी परसौनी गड़ेरीपट्टी दुबौली अथरहा सिकटिया सहित दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों का मुख्य मार्ग है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बृजभूषण प्रसाद ग्राम प्रधान बड़हरा राकेश शुक्ल भिस्वा प्रधान राजेन्द्र जायसवाल बद्री नारायण शुक्ला रमायन राव मुख्तार चौहान अजय सिंह राजेश चौहान भगत जी समेत क्षेत्रीय लोगों ने त्वरित पुल बनवाने की मांग की है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…