Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 27, 2020 | 12:44 PM
1073
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गाँव गोपाला उर्फ मोरवन के दो नवयुवकों सूर्यजीत सिंह20वर्ष व योगेशयादव22वर्ष की मौत मध्यप्रदेश के सतना मे बीते शुक्रवार को तीसरे मंजिल से गिर जाने मे हो गया था,इस घटना की सूचना पर सपानेता व पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह समर्थकों के साथ मृतकों के घर पहुच शोकसंवेदना व्यक्त किया और पीडित परिवार को हर सम्भव मदत का आश्वासन दिया।इस दौरान रणविजय सिंह, उपेंद्र यादव, परमात्मा यादव,अखिलेश यादव, जसवंत शर्मा,, दिनानाथ शर्मा, पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार हाटा