News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: बिपक्ष मुद्दाविहीन,किसानो को गुमराह करने की राजनीति से बाज आए: जयप्रकाश शाही!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 27, 2020 | 10:35 AM
738 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: बिपक्ष मुद्दाविहीन,किसानो को गुमराह करने की राजनीति से बाज आए: जयप्रकाश शाही!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • बिपक्ष मुद्दाविहीन,किसानो को गुमराह करने की राजनीति से बाज आए: जयप्रकाश शाही (निवर्तमान जिलाध्यक्ष)
  • कृषि अध्यादेश का बिरोध करने वाले किसान बिरोधी: नंदकिशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैय्या

वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर |
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बिचौलियों द्वारा किए जा रहे शोषण व लूटपाट से बचाने के लिए एक देश एक बाजार कृषि अध्यादेश लाया गया जो बिपक्ष को नागवार लग रहा है।उक्त उदगार उपनगर मे स्थित एक प्रतिष्ठान मे निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।
श्री शाही ने कहा कि किसानों के सुबिधाओं के लिए, किसानो को सरल बाजार उपलब्ध कराने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।मुद्दा विहीन बिपक्ष जिसके पास कोई मुद्दा नहीं है जो अध्यादेश किसान हित में पास हुआ है उसका विरोध करना ही बिपक्ष का काम रह गया है।सबसे आश्चर्य बात तो यह है कि बिपक्ष को अध्यादेश के बारे में जानकारी नही है इसलिए अनर्गल ब्यानबाजी कर किसानो को गुमराह करनेवाले का काम बिपक्ष कर रहा है।जो घोर निंदनीय है।जो सरकार किसानो को बिजली, पानी, बाजार, किसान सम्मान निधी दे रही है वह सरकार किसान बिरोधी कैसे हो सकती है।बिपक्ष भाम्रक दुष्प्रचार से बचे व सकरात्मक राजनीति करे अंयथा यह जनता है सब जानती है आने वाले चुनावों मे बिपक्ष को धूल चटाने का काम करेगी।
जिलाकोषाध्यक्ष नंदकिशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैय्या ने कहा कि कृषि अध्यादेश का बिरोध बिचौलिए कर रहे हैं जो बर्षों से किसानो का शोषण का काम करते आ रहे थे, जो लोग कभी किसानो को समर्थन मुल्य देने की बात नहीं किए है वही आज हो हल्ला मचाकर किसानो को गुमराह कर रहे हैं।कृषि अध्यादेश किसान हित में इस बात को किसान भली भाँति जानते है किसानो को मोदी सरकार पर पुर्ण भरोसा है वो किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैमोदी सरकार किसान, गरीब, बेरोजगार, दलित आदि की चिंता करते हुए तमाम सारी योजनाओं को संचालित कर उनका बिकास कर रहा।इस दौरान अनिरुद्ध मिश्र, रामू राव, खागी प्रसाद आदि अंय मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- बाघ ने एक बच्ची और महिला पर किया हमला, चार...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking