Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 4, 2020 | 3:11 PM
751
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर एम्बुलेंस के चपेट मे आने से वाइक सवार गम्भीर रुप से घायल, ईलाज के लिए मेडिकल कालेज जाते समय रास्ते मे जहां एक की मौत हो गयी वही एक की हालत चिंताजनक बना हुआ है।
शुक्रवार को2.3०बजे के लगभग उपनगर के वार्ड न6रजही निवासी भुल्लरयादव यादव पुत्र सुदर्शन उम्र27वर्ष व विवेक यादव पुत्र रामनरेश 25वर्ष अपने वाइक से कसया के तरफ जा रहे थे कि हाइवे पर छपराभगत के पास लखनऊ के एक निजी चिकीत्सालय का एम्बुलेंस यू पी 32के एन 9639 जो लखनऊ से शव लेकर कसया की ओर तेज गति से जा रहा था जिसने पीछे से वाइक सवार को जोरदार ठोकर मार फरार हो गया।एम्बुलेंस की ठोकर से घायल दोनो युवक सडक पर छटपटा रहे थे कि नगर के सभासद अर्जुन मौर्या मौके पर पहुच एन एच आई व पुलिस को सूचना दी वही घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एन एच आई के एम्बुलेंस से भेजवाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवकों की हालत गम्भीर देख प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरो ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।रास्ते में जाते समयढाढा के पास भुल्लरयादव की मौत हो गयी वही विवेक की हालत गम्भीर बनी हुई है।मौके पर पहुची पुलिस ने भुल्लरयादव की शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: हाटा