Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: May 24, 2021 | 8:59 PM
1055
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहमदाबाद(गुजरात).। वैश्विक महामारी कोरोना के ग्रास बनते लोगों की स्थिति जहां चिंता का विषय है और तमाम सरकारें दानव रुपी करोना के समूल नष्ट के लिए प्रतिज्ञा बद्ध है। वही कुछ जरुरतमंदो को खाने पीने की मुसीबतों ने भी परेशान कर रखा है। ऐसे में अहमदाबाद की उम्मीद की किरण बनी उम्मीद फाऊंडेशन ने जरुरतमंदो तक भोजन परोसने का नियमित सेवा शुरू किया है।
जानकारों का माने तो फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक दिन 200-300 भोजन के पैकेजिंग पैकेट्स तैयार कर संस्था के प्रमुख आशिष मखिजानी के नेतृत्व में लाँकडाउन में वितरित किये जा रहे है।
उम्मीद फाऊंडेशन अनवरत कोरोनाकाल में जरुरतमंदो को फेसमास्क, सेनेट्राईजर के अलावे लोगों को भरपेट भोजन की भी सुव्यवस्था संभाले हुए है।
फ्रंटलाईन योद्धा के रुप हमारे सुरक्षा और सहुलियतों के लिए दिनरात एक किये पुलिसकर्मियों के जज्बे को निरंतर प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भी सेनेट्राईजर, फेसशिल्ड मास्क और अल्पाहार, पीने का पानी तपती धूप में उपलब्ध करा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग