चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
कुशीनगर /अहिरौली:- बीते सप्ताह से हुई बारिश के बाद खेतों में जमा पानी से कई किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खेतों से पानी निकासी न होने से धान समेत अन्य फसलें सड़ने लगी हैं। अपनी बर्बाद होती फसल को देखकर किसान गोरखनाथ, रमेश मल्ल,अमन ,बेगलाल निवासी अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरसैना के हताश व परेशान हैं। लेकिन पानी निकासी करने पर अहिरौली थाना क्षेत्र के रमेश मल्ल का आरोप है की इनके ही ग्राम सभा के विपक्षी प्रभु पुत्र बदरी व नंदलाल पुत्र सीरी अपने जोरजबरदस्ती से दीवाल चलाकर पानी का निकासी बन्द कर दिए है। पानी के बहाव विकास के रास्ते में दीवार चलाकर पानी का निकास बंद कर दिए हैं पानी का निकास या रास्ता खोलने के लिए कहने पर आमदा फौजदारी हो जा रहे हैं जलजमाव के कारण हम प्रार्थी खड़ी धान फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो जाने की संभावना है जनहित में रखते हुए पानी निकासी की व्यवस्था कराया जाना परम आवश्यक है।। वही रमेश मल्ल ने इसकी शिकायत थाना अहीरौली,तहसील और मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसुनवाई के माध्यम से (92018900028158) अपनी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…