पालघर.।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में घर-घर,हर घर तिरंगा यात्रा मुहिम को लेकर राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ डहाणू ईकाई की ओर से लगभग 15 किमी. लंबा विशाल तिंरगा यात्रा का आयोजन सोमवार को आसावे आशागढ़ हनुमान मंदिर से सावटा के रास्ते डहाणू सागर लाँज नाका तक किया गया.।
संघ द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा रैली में सैकड़ों बाईक सवार युवा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज व दर्जनों चार पहिया वाहन तिंरगा लगाये बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में भारत माता, वंदेमातरम की जयघोष करते कंधा से कंधा मिलाये गौरवशाली क्षण का हिस्सा बने.।
तिंरगा यात्रा रैली का आयोजन राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ जिला उपाध्यक्ष परेश भारवाड़ व डहाणू ईकाई के प्रभारी सुनील यादव, तहसील अध्यक्ष विजय राजपूत समेत संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से विशेष अतिथि के रुप में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनिल रावल भाऊ के साथ राज्य तथा जिला, प्रखंड पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ.। तिरंगा यात्रा रैली का डहाणू में समापन के अवसर पर डहाणू ईकाई के पदाधिकारियों को पिछले दिनों धर्मांतरण कराने में लगे मिशनरियों को कलई खोलते पुलिस को सौपे जाने व रक्षाबंधन पर एक गुमसुदा भाई को बहन से मिलाप जैसे सामाजिक सौहार्दपूर्ण कदम उठाने पर प्रशस्ति पत्र पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल देकर सम्मान प्रकट किया गया.। यहां शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि, देशभक्ति गीतों के गायन के पश्चात राष्ट्रगान के बाद जलपान के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ.।