Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 25, 2021 | 8:40 PM
910
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के उत्तरप्रदेश-बिहार के सीमावर्ती बाजार सलेमगढ़ में लाक डाउन का असर बेमिसाल रहा।
लग्न के मौसम को देखते हुये सीमावर्ती बाजारों में काफी चहल -पहल रहती है, इसके मद्देनजर बहादुरपुर चौकी के हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, आरक्षी दीनदयाल गुप्ता ने पूरे तरह से ब्यवसायिक प्रतिष्ठानों को जहा बन्द कराया, वही सड़को पर बेवजह टहलने वाले लोगो को चेतावनी देते हुई मास्क धारण करने की अपील किया।
बहरहाल आज सलेमगढ़ बाजार में लॉक डाउन प्रभावी रहा।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़