News Addaa WhatsApp Group link Banner

इंडिया vs इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट कल से :- हार्दिक पांड्या और बुमराह की हो सकती है वापसी, जाने दोनो टीमों की संभावित प्लेंइंग इलेवन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 23, 2021 | 2:08 PM
1052 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

इंडिया vs इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट कल से :- हार्दिक पांड्या और बुमराह की हो सकती है वापसी, जाने दोनो टीमों की संभावित प्लेंइंग इलेवन
News Addaa WhatsApp Group Link

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कल से खेला जाएगा। नए बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा। इसकी पिच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उम्मीद लगाई जा रही है कि पिच पर पहले 2-3 दिन पेसर्स को मदद मिल सकती है, लेकिन आखिर में स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखा सकते हैं।

आज की हॉट खबर- पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला साजिश कर्ता पति...

ऐसे में टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 फास्ट बॉलर के साथ उतर सकती है। स्पिनर्स में पिछले टेस्ट के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या हो सकते हैं।

नेट में पिंक बॉल से पंड्या ने की प्रैक्टिस:-

बुमराह ने इस सीरीज का पहला टेस्ट खेला था। दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज को उनकी जगह शामिल किया गया था। तीसरे मैच में सिराज की जगह बुमराह आ सकते हैं। वहीं, चोट के बाद से बॉलिंग नहीं कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नेट में पिंक बॉल से प्रैक्टिस की है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वे प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं और बॉलिंग भी कर सकते हैं।

पंड्या के आने से 3 ऑलराउंडर ऑप्शन होंगे:-

अगर पंड्या की वापसी होती है, तो प्लेइंग इलेवन में अश्विन और अक्षर के साथ कुल 3 ऑलराउंडर हो जाएंगे। सीरीज के दूसरे टेस्ट में अश्विन ने शतकीय पारी भी खेली थी। उन्होंने 106 रन की पारी खेली थी। साथ ही सीरीज के 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा 17 विकेट भी लिए हैं।

पंत, रोहित, कोहली और पुजारा पर बल्लेबाजी का दारोमदार:-

डे-नाइट टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार ओपनर रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा पर रहेगा। ओपनिंग में रोहित का साथ शुभमन गिल देंगे। ऐसे में उनसे भी अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। मिडिल ऑर्डर में कोहली, पुजारा और पंत अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज के टॉप-5 स्कोरर में भी 4 भारतीय ही हैं।

इंग्लैंड टीम में कप्तान जो रूट ही फॉर्म में हैं। वे सीरीज में एक दोहरा शतक भी जमा चुके हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने 4 पारियों में 74.25 की औसत से 297 रन बनाए हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट:

अहमदाबाद में टेस्ट के दौरान पांचों दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 18 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मोटेरा के नए स्टेडियम में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। बॉलिंग में पहले 2-3 दिन घास देखने को मिल सकती है। यदि ऐसा होता है, तो पेसर्स को मदद मिलेगी। आखिरी 2-3 दिन घास कम होने पर स्पिनर्स हावी हो सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

मैच के दौरान पिच पर घास नहीं रहेगी: एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘अभी पिच पर काफी घास दिख रही है, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि मैच के दिन यह नहीं रहेगी। हम सिर्फ इंतजार कर रहे हैं। बतौर तेज गेंदबाज मैं हर परिस्थिति में शानदार बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रहा हूं। अगर बॉल को स्विंंग मिलती है, तो बहुत अच्छा रहेगा। अगर स्विंग नहीं मिलती है, तो फिर मैं अपना काम तो करूंगा ही।’

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, डेन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली स्टोन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking