पालघर। कोरोना के बढ़ते महामारी के बीच संक्रमितों की बढ़ती तादाद पर पालघर जिलाधिकारी कार्यालय स्थित नियोजन भवन में मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र बोईसर के उद्योजकों के साथ बैठक में 200 बेड (डीसीएचसी) डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का बोईसर में व्यवस्थापकों द्वारा मदद से निर्माण का आह्वान जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे ने किया है।
डाँ. शिंदे ने बैठक में बताया कि कांबलगाँव तहसील पालघर में कोविड केयर सेंटर(सीसीसी) व टीमा अस्पताल को 40 बेड के आईसीयू में तब्दील किया जा चुका है। इन सुविधाओं के निर्माण के लिए एक उपविभागीय की नियुक्ति की गयी है।औद्योगिक परिक्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए जरुरी सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्थापकों को सहकार्य करने कोविड रोगियों के सेवा हेतु एंबुलेंस की ब्यवस्था का जिलाधिकारी ने आग्रह किया है।
●बैठक में उपस्थित रहे अधिकारी व उद्योजक●
बैठक में उपजिलाधिकारी डाँ. किरण महाजन, शल्यचिकित्सक कांचन वानरे,प्रांत अधिकारी, सह संचालक औद्योगिक सुरक्षा व आरोग्य वसई, उपायुक्त कामगार बोईसर, उप अभियंता महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल बोईसर, उप प्रादेशिक अधिकारी महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल तारापुर-1,2 के अलावे विराज प्रोफाइल प्रा.लि.,टाटा स्टील प्रा.लि.,जेएसडब्ल्यू प्रा.लि.,लुपिन लिमिटेड, नियाँन फाऊंडेशन पालघर, आरती ड्रग्स लि.,तारापुर इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरिंग एशोसिएशन (टीमा) के अध्यक्ष मौजूद रहे।