Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 16, 2021 | 8:50 PM
2054
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह को नगर अध्यक्षा आभा गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण कराया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव शंकर अग्रहरी सभासद रविए जयसवाल उर्फ़ शालू जयसवाल राम चन्द्र निषाद सभासद प्रतिनिधि रमेश लिपिक सविता भारतीय मोदनवाल रविन्द्र गौड़ सुरेन्द्र गौड़ बद्री नाथ दूबे सहित नगर के कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज