Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 2, 2021 | 3:15 PM
989
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर | तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर चौराहे पर रजवाड़ा रेस्टोरेंट के हाल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद कुशीनगर के तत्वाधान में जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य अधिकारी तहसील कप्तानगंज अमित कुमार राना के द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में खाद्य कारोबार जुड़े लोगों एवं आम जनमानस की भागीदारी रही। इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी को खाद्य कारोबारी व खाद्य पदार्थों के रख रखाव एवं उपयोग में क्या खाएं क्या ना खाएं। साफ सफाई एवं मिलावटी खाद्य वस्तुओं को पहचानने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी बताए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राना ने बताया कि शासन के निर्देश पर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर जगदीश पुर के तमाम दुकानदार व जागरूक ग्रामीण मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज