Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 14, 2021 | 3:21 PM
676
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील के बोदरवार बाजार में नेहरू युवा चेतना केन्द्र संरक्षक व समाज सेवी अवधेश कुमार गिरी के द्धारा गरीबों में कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिले उठे। मकर संक्रांति के शुभ अवसर एवं स्वामी विवेकानंद के जयंती पर 27 वर्षों से लगातार गरीबों व निराश्रितों को प्रति वर्ष इनके द्धारा मुफ्त कम्बल बाँटते करते आ रहे हैं। इस साल कोविड 19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर सिमित रूप में 51गरीबों को मुफ्त कम्बल देकर सभी को जलपान कराकर आशीर्वाद प्राप्त किए।इस अवसर पर पत्रकार डा० नर्वदा सिंह लालमोहन,हरि प्रसाद चौधरी,मन्तार अली,महाबीर सिंह,जोखू शर्मा,राम सूचित प्रसाद,शिवांश गिरी,गुलशन कुमार,ध्रुव कुमार,आर्यन कुमार,दीपक राज,मुंकेश गौतम आदि सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज