Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 8, 2021 | 5:29 PM
1091
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा के साथ कप्तानगंज से फणीन्द्र कुमार पाण्डेय
कप्तानगंज/कुशीनगर । तहसील कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मिर्जा एक्तेदार हुसेन को 34 मत मिले, जय प्रकाश अग्रहरी को 12 मत मिले, जोअपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट जय प्रकाश अग्रहरी से 22 मत अधिक पाकर मिर्जा एक्तेदार हुसेन विजयी घोषित हुए। वहीं महामंत्री अमर नाथ शर्मा को 26 मत व अरूण सिंह को 18 मत मिले जो अपने प्रतिद्धन्दी अरूण कुमार सिंह से 8 मत अधिक पाकर अमर नाथ शर्मा विजयी रहे। लाइब्रेरियन के लिए सतीश चन्द्र गौड़ विजयी रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमर नाथ शुक्ला व राजन पाण्डेय संयुक्त मंत्री विश्वकर्मा प्रसाद वर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर दीलिप कुमार सिंह निर्विरोध चुने गये।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह दस बजे बार एसोसिएशन का मतदान अधिकारी राज नन्दन लाल श्रीवास्तव के देख रेख में मतदान प्रारम्भ हुआ कुल 56 मत वोटर थे जिसमें 46 मत पड़ा जो दो बजे सम्पन्न हुआ।इसको उपरान्त मतगणना सम्पन्न हुई। नव निर्वाचित अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसेन ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए मै सदा समर्पित रहुंगा और उनके हर संघषों में डट कर मुकाबला किया जायेगा। इनके जीत पर चन्द्र भूषण पाण्डेय हीरा ,पाण्डेय रौनक अली, परमहंश प्रसाद, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, दिनेश राव ,राम प्रताप सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, प्रतीक श्रीवास्तव देवेंद्र नाथ मुन्द्रिका चौवे एहसास अहमद सहित तमाम एडवोकेट गण उपस्थित रहेह
Topics: कप्तानगंज