Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 2, 2021 | 8:42 AM
1294
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । तहसील के ग्राम सभा पगार में विधान सभा क्षेत्र-रामकोला के भाजपा मण्डल-लक्ष्मीगंज की चुनावी बैठक ग्राम -पगार में सम्पन्न हुई। जिसमें इस कार्यक्रम की बैठक में मुख्य अतिथि श्री सत्येन्द्र मिश्र,क्षेत्रीयण कार्यालय मंत्री-गोरक्ष प्रान्त रहे। उन्होने आगे कहा कि जबसे भाजपि की सरकार बनी है तब से बिकास की गंगा बह रही है जैसे किसान सम्मान निधि खाद बीज उजाला गैस सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है जो किसानो को सीधे लाभ पहुँच रहा है।नौरंगिया क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीनरायन उर्फ भुलई भाई को माल पहना का स्वागत भी किया गया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामदेव कुशवाहा,राधेश्याम दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य-अरुण सिंह,हरीलाल कुशवाहा,अनिरुद्ध शर्मा,ग्राम प्रधान अनूप चौधरी,बाल्मीकि पांण्डेय,संजय जायसवाल,मनोज सिंह,राम प्यारे जायसवाल,विनोद,सुरेश सिंह,कन्हैया चौधरी,नागेन्द्र पांडे,मण्डल महमन्त्री-शेष मणि त्रिपाठी,सुरेश सिंह,राजन केशरी,बूथ अध्यक्ष गण,सेक्टर प्रभारी व अन्य प्रमुख सदस्य उपस्तिथ रहे।दीपलाल भारती, पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिती सदस्य-भाजपा मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज