Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 12, 2021 | 4:27 PM
849
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र कुमार पाण्डेय/न्यूज अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के राम जानकी पार्क में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का युवा घेरा कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को हुआ।जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शंभू चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जब से प्रदेश में सरकार बनी है लूट हत्या बलात्कार आम बात हो गया है आज किसी भी व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है युवा सड़कों पर घूम रहा है बेरोजगारी चरम पर है इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जी जान से लगना होगा। आज छात्रों को गंभीर मुकदमों में फंसाया जा रहा है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जिसका हिसाब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता छोटे लाल यादव और संचालन विजय यादव ने किया। इस दौरान माधव सिंह इमदाद अली खलील भाई मुलायम यादव आरिफ शाह पिंटू यादव अलाउद्दीन अंसारी आकाश जायसवाल भोला यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज