Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 12, 2021 | 4:30 PM
870
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र कुमार पाण्डेय/न्यूज अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत सभगार में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एंव ओडीएफ के एक दिवसीय कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने व कोरोना काल के समय अपनी जान की परवाह किए वैगर नगर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को इओ संध्य मिश्रा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ईओ संध्या मिश्रा ने कहा कि समाज में वही व्यक्ति सम्मानित होता है जो समाज की गंदगी को दूर करता हो। जिन सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है वे बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान सफाई कर्मचारी सुरेन्द्र गौड़ नत्थू घनश्याम आदित्य चन्द्रभान ज्ञान्ती देवी प्रकाश लल्लन राकेश आदि को सम्मान पत्र दिया गया।
इस दौरान हरीश चन्द्रा , चन्द्र प्रकाश गौतम , सभासद प्रतिनिधि रमेश जायसवाल, सबिता भारती, शिव रंजन उर्फ़ सोनू सहित नगर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज