कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर के सुभाष चौक स्थित सुभाष प्रतिमा पर शनिवार को प्रराक्रम दिवस के रूप में मनाए जा रहे बाबू सुबाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ती के मौके पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव शंकर अग्रहरी के नेतृत्व में प्रात: नगर के सभासद सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।
इस मौके शिवशंकर अग्रहरी ने कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी के लिए सुभाष चन्द्र बोस व उनकी सेना ने जो कुर्बानी दिया ,उसे देश भूला नहीं पायेगा।
इस मौके पर रमेश जायसवाल ,राम चन्द्र निषाद ,पिन्टू यादव, शिव कुमार सिंह, महेन्द्र गुप्ता ,अलाऊद्दीनअंसारी, प्रमोद सिंह, विनोद ,रमेश मोदनवाल, अग्रहरी खलील अंसारी, रविन्द्र गौड़ बद्री दूबे, रफीक राइन, सबीता भारतीय शिवरंजन उर्फ़ सोनू पत्रकार बेचू बी ए सहित गणमान्य लोग उपस्थिति।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…