Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 7, 2020 | 11:53 AM
1206
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मो. अजहर
न्यूज़ अड्डा
कसया/कुशीनगर: एक हाथ से विकलांग फिर भी ड्राईवर का काम करने का इच्छुक गरीब परिवार से जमशेद खान उर्फ बिल्ला वार्ड न. 12 वीर अब्दुल हामिद नगर टोला पिपरहिया कसया नगरपालिका का निवासी है तथा ड्राईवर का काम करने का इच्छुक व्यक्ति बीते कुछ वर्ष पहले कसया के लगभग अधिकतर वाहन मालिकों से वाहन चलाने की मांग करता रहता था परन्तु एक हाथ से विकलांग होने के डर से कोई भी वाहन मालिक अपनी वाहन देने से इंकार कर देता था I
अपने गरीबी से तंग आकर जमशेद उर्फ बिल्ला ने विदेश जाने का ठान लिया और बीते कुछ सालों पहले ही वह सउदी में हेल्पर के काम के लिए गया जिससे कि उसके परिवार की रोजी रोटी चल सके परन्तु कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं उसका रब साथ देता है विदेश में उसकी हुनर को पह्चा मिली और उसके मालिक ने उसे लग्जरी गाड़ी चलाने के लिए कहा अपने मालिक के मन मुताबिक जमशेद उर्फ बिल्ला अपने हुनर दिखाने में खरा उतरा और अच्छी वेतन के साथ ही एक लग्जरी गाड़ी का ड्राईवर बन गया आज उसका परिवार तंगी से उभर कर खुशहाली की जिंदगी जी रहा है और जमशेद उर्फ बिल्ला का पुरे मोहल्ले में तारीफे होती रहती है.
अपने एक हाथ से विकलांग होने के बावजूद भी जमशेद उर्फ बिल्ला अपने हुनर के बलबूते आज कामयाबी कि राह पर है जमशेद उर्फ बिल्ला से आज बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं.
Topics: कसया