Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 23, 2020 | 2:59 PM
1008
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | सोमवार को क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकांत राय के नेतृत्व मे झंडा दिवस के शुभ अवसरों पर कसया थाना परिसर में ध्वज को सम्मान पुर्वक फहराया गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दी गयी ।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा उनके द्वारा भेजे गये संदेश को क्षेत्राधिकारी ने पढ कर सुनाया तथा पुलिस ध्वज की गरीमा को बनाए रखने के लिए पुलिस के जवानो को प्रेरित किया गया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राम अशीष सिंह, एस आई सुजीत कुमार ,गिरीश चंद पाठक, अशोक दूबे एवं समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वहीं हाटा कोतवाली परिसर मे प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक के नेतृत्व मे झठा दिवस मनाया गया और पुलिस महानिदेशक का संदेश पढकर सुनाया गया।इस दौरान एस एस आई अमित कुमार राय, एस आई दिनानाथ यादव, चौकीइंचार्ज राजीव कुमार सिंह, सदानंद यादव सहित समस्त स्टाप मौजूद रहे।वही अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र से थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व मे झंडा दिवस मनाया गया और पुलिसकर्मियों को महानिदेशक द्वारा भेजे संदेश को पढकर सुनाया गया।इस दौरान थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कसया कुशीनगर पुलिस हाटा