Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 7, 2021 | 2:28 PM
700
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। प्रधानमन्त्री जन औषधि योजना सेवा और रोजगार दोनों का माध्यम बन रही है।जन औषधि केंद्रों में सस्ती दवाई के साथ-साथ युवाओं को आय के साधन मिल रहे हैं।इस योजना से फार्मा सेक्टर में संभावनाओं का एक नया आयाम भी खुला है।आज मेड इन इंडिया दवाइयां और सर्जिकल्स की मांग भी बढ़ी हैं।मांग बढ़ने से उत्पादकता भी बढ़ी है,जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें कहा।वह प्रधानमन्त्री जन औषधि दिवस पर कुबेरस्थान में आयोजित प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के लाइव संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
जिलाध्यक्ष नें कहा कि प्रधानमंत्री देश के गरीब,मजदूर,किसान,नौजवान के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।गरीबों के दर्द को समझने वाला कोई व्यक्ति है तो वह देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हैं।आयुष्मान कार्ड,2022 तक सबको आवास,घर घर शौचालय,प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि,उज्जवला गैस,प्रधानमन्त्री जन औषधि केंद्र जैसी तमाम योजनाएं गाँव,गरीब,किसान,मजदूर के उत्थान को समर्पित है।
मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे नें कहा कि।जब गाँव का गरीब और किसान खुशहाल होगा तो देश उन्नति करेगा। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस तबके की तरक्की के लिए कृतसंकल्पित हैं।मोदी जी के नेतृत्व में पिछले छः वर्षों में करोड़ों वंचितों को देश की मुख्यधारा से जोड़कर गांव गरीब और किसान के उत्थान का कार्य किया जा रहा है।सांसद ने कहा कि कुशीनगर में दो अरब से अधिक की लागत से मैडिकल कालेज और ट्रामा सेण्टर का निर्माण होने जा रहा है।और गन्ना किसानों के लिए कैनाल फैक्ट्री व हाटा तथा कुशीनगर को रेलवे से जोड़ने के लिए प्रयासरत हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शिवमोहन प्रसाद,संचालन मण्डल उपाध्यक्ष दुर्गादयाल तिवारी और आभार ज्ञापन जन औषधि केंद्र कुबेरस्थान के संचचालक पंचानन तिवारी उर्फ टण्डन नें किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय,जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल,बलिराम यादव,जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ल,मण्डल प्रभारी मोहन प्रसाद खरवार,विनोद त्रिपाठी,अविनाश तिवारी,सुमन्त पाण्डेय,मैनेजर सिंह, अश्विनी तिवारी,ओमप्रकाश गुप्ता,बच्चा सिंह,गोलू सिंह,ओमप्रकाश मल्ल,देवदत्त सिंह,सन्तलाल जायसवाल, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया