News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: तापीय परियोजनाओ,जल विधुत परियोजनाओं, पारेषण के साथ वितरण पदाधिकारियों का कल लखनऊ में अगले चरण की आंदोलन की बनेगी रूप रेखा

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Mar 6, 2021 | 8:15 PM
544 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: तापीय परियोजनाओ,जल विधुत परियोजनाओं, पारेषण के साथ वितरण पदाधिकारियों का कल लखनऊ में अगले चरण की आंदोलन की बनेगी रूप रेखा
News Addaa WhatsApp Group Link
  • तापीय परियोजनाओ,जल विधुत परियोजनाओं, पारेषण के साथ वितरण पदाधिकारियों का कल लखनऊ में अगले चरण की आंदोलन की बनेगी रूप रेखा

कुशीनगर । एसीपी एवम अन्य ज्वलंत मांगो पर दिनांक १२ सितंबर २०२० को बनी सहमती का कार्य वृत्त जारी करने के बावजूद धरातल पर लागू न किए जाने के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मौनव्रत का संकल्प लेकर शक्ति भवन प्रांगण, लखनऊ में विरोध दर्ज़ कराया गया ।
जिसके समर्थन में जनपद -कुशीनगर के समस्त अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंता (पारेषण एवम वितरण)ने संगठन की जनपद इकाई के नेतृत्व में सायं ४:०० बजे से ५:०० बजे तक मुख्य अभियंता/अधीक्षण कार्यालय पर विरोध सभा कर अध्यक्ष उ प्र पा का लि को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
कल दिनाँक ०७ मार्च २१ को संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में आहूत की गई है जिसमें पूरे प्रदेश के सभी तापीय परियोजनाओं,जल विद्युत परियोजनाओं, पारेषण एवं वितरण के पदाधिकारियों का लखनऊ में उपस्थित होंगे, जिसमें अगले चरण के सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम का निर्णय लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही १०० दिनों की महत्वपूर्ण योजना और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए लाई गई एकमुश्त समाधान योजना का धरातल पर क्रियान्वयन कराने वाले संवर्ग को उत्पीड़न कर अपनी हठधर्मिता को प्रदर्शित कर रहा है, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।
रा•वि•प•जू•ई•सं•उ•प्र• जनपद शाखा -कुशीनगर मीडिया के माध्यम से प्रदेश के न्यायप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी, लोकप्रिय ऊर्जमंत्री माननीय पं०श्रीकांत शर्मा जी से अनुरोध करता है की प्रभावी हस्तक्षेप करके १२ सितंबर २०२० को एसीपी एवम अन्य ज्वलंत मुद्दों पर शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के साथ बनी सहमतियों पर जारी कार्यवृत्त का क्रियान्वन तत्काल लागू कराए जाने हेतु ऊर्जा प्रबंधन को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे २४x७, सर्दी/गर्मी/ बरसात, दिन/रात कार्य करने वाले संवर्ग का एक एक सदस्य सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से अपना योगदान दे सके।
आज की विरोध सभा में श्री धर्मेन्द्र कुमार मल्ल ,ई.दिलीप मौर्य , ई.सर्वेश दुबे,ई. दीनदयाल कुमार , ई. अमन कुमार , ई.सोहन कुमार,ई.नित्यानंद ओझा,ई. नगेन्द्र कुमार यादव,ई.दीपक कुमार ,ई.अरुण वर्मा ,ई.मुन्ना कुमार ,ई.भोलानाथ ,ई.बुधिराम शाह ,ई.धर्मेन्द्र यादव , ई.प्रदीप कुमार शर्मा, ई.राजाराम,ई.अरविन्द त्रिगुणायत ई.सत्येन्द्र सहगलआदि भारी संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश पासवान एवम संचालन श्री रमेश कुमार सिंह
ने किया।

आज की हॉट खबर- भाषा के नाम पर हिंसा गलत,हिंदी भाषियों पर अत्याचार बंद...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking