Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 14, 2020 | 11:57 AM
865
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
कुशीनगर | नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजयुमो कुशीनगर द्वारा संयुक्त जिला अस्पताल रविन्द्रनगर पर रक्तदान व प्लाज्मा दान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्रा जी रहे।
मुख्य अतिथि विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान होता है इससे ब्यक्ति का शरीर भी स्वस्थ रहता है और किसी के जीवन को भी बचाया जा सकता है ।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा का यह रक्तदान उन लोगों के लिए अति आवश्यक होगा जो रक्त के बिना दम तोड़ देते हैं ।भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितीश कुमार यादव ने कहा कि हर वर्ष भाजयुमो सेवा सप्ताह के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम करता है इस बार प्रधानमंत्री जी के 70वें बर्ष पर 70युवा द्वारा रक्त दान व प्लाज्मा दान किया गया तथा आये हुए सभी अतिथियों व युवा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी ब्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी ने किया ।रक्तदान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीता सिंह शुभम शाही दिव्येन्दु मणि त्रिपाठी विकास द्विवेदी इमरान सहित 70 लोगों ने किया ।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भाजपा अवधेश प्रताप सिंह डा.सीमा गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा प्रदीप पाण्डेय मारकण्डेय शाही भाजयुमो क्षेत्रीय सदस्य धनंन्जय तिवारी सूर्यांश शाही भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी बाल्मिकी पाण्डेय नवनीत तिवारी आदित्य मिश्रा आकाश सिंह गौरव तिवारी अनूप तिवारी अभिषेक शुक्ला प्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।