अनिल तिवारी/न्यूज अड्डा
राष्ट्रीय स्नातक महासंघ ने अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अनुमोदन पर ,जिला अध्यक्ष राजा उपध्याय ने जहगीर खान को कुशीनगर के जिला मत्री नियुक्त किया है।
नवनियुक्त जिला मत्री जहगीर खान ने संगठन के शिर्ष नेतृत्व के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए, बताया की राष्ट्रीय स्नातक महासंघ बेरोजगार स्नातको व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने व उन्हें राजनीति मे मुख्य धारा में लाने का काम करेगा , संगठन के शिर्ष नेतृत्व प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा की, संगठन ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूँगा, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा की जहगीर खान के निस्वार्थ राष्ट्र हित और समाज हित मे किये गए कार्यो को देखते हुए इस पद पर उन्हें मनोनीत किया गया है, इनसे उम्मीद किया जा रहा है की , यह संगठन का विस्तार वह सामाजिक समरसता बनाने में मिशाल कायम करेंगे। इनके मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल तिवारी आशुतोष मिश्रा ग्राम प्रधान इसमाइल अजय जयसवाल मुबारक अली सजय पाडेय लखन मदेशिया अमित मदेशिया रबि यादव अमन जयसवाल बबलू मुनाफ शमसाद खा राजेश हरेंद्र यादव इरफान निखिल राव मुकेश गोड आशिष मदेशिया आदि ने शुभकामना दी हैं।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…