सेना में तीन साल के लिए सामील हो सकेंगे आम भारतीय नागरिक
भारतीय सेना में जॉब करने का अब आप का भी सपना आसानी से पूरा हो सकता है. वास्तव में भारतीय सेना नौकरी पर लोगों को रखने के तरीके बदल रही है. इंडियन आर्मी ने इस प्रस्ताव पर विचार करना शुरू किया है कि इसके ररैंक को ज्वाइन करने के लिए आम लोगों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाए.
यह इसलिए क्योंकि कोरोना संकट की बीच चीन और पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर की जाने वाली गतिविधियों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच सेना ने अब देश के नागरिकों को भारतीय सेना की ट्रेनिंग देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगर सेना की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो देश के आम नागरिकों को तीन साल के लिए ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ का मौका दिया जाएगा।
इसका मतलब यह है कि आम लोग भी 3 साल तक सेना में किसी अधिकारी के रैंक पर काम कर सकेंगे. इस प्रस्ताव का नाम टूर ऑफ़ ड्यूटी रखा गया है. इंडियन आर्मी के सूत्रों ने कहा, “इस तरह के एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव में आम लोगों को 3 साल तक सेना में जॉब कर देश की सेवा करने का मौका मिल सकेगा. इसे टूर ऑफ ड्यूटी का नाम दिया गया है.”
भारतीय सेना (Indian Government) के सूत्रों ने बताया, “एक प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है जिसके तहत आम नागरिकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए तीन साल के टूर ड्यूटी (Tour Duty) की अनुमति दी जाएगी.”।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…