संजय पाण्डेय/न्यूज अड्डा
खड्डा/कुशीनगर।कुशीनगर के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम शुक्रवार को खड्डा तहसील क्षेत्र के छितौनी तटबंध का औचक निरीक्षण करते हुए सिंचाई एवं बाढ़ खंड के अधिकारियों से नदी व बंधे की भौगोलिक स्थिति की जानकारी हासिल की। उन्होंनें खड्डा तहसील के कार्यालयों सहित परिसर का निरीक्षण कर मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा की फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में सभी अधिकारी व कर्मचारी ध्यान दें।
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम शुक्रवार को खड्डा क्षेत्र के नारायणी नदी के किनारे बने छितौनी तटबंध का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम एशिया का सबसे बडे ठोकर वीरभार ठोकर का जायजा लेते हुए उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार व एसडीओ बाढ़ खंड राजेंद्र पासवान से नदी की प्रकृति व तटबंध पर कराए गए बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने वीरभार पर बने अंत्येष्टि स्थल का जायजा लेते हुए फोटो सहित फाइल तलब किया। खड्डा तहसील के आर.के दफ्तर व रिकार्ड रुम, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रिकार्डों के रखरखाव का निर्देश दिया। परिसर का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने आरके दफ्तर, मीटिंग हाल, नजारत आदि का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम अरविंद कुमार ने उन्हें जानकारी दी। डीएम ने कहा कि शीघ्र ही तहसील भवन का निर्माण शुरु होगा। नगर में साफ-सफाई को लेकर उन्होंने ईओ देवेश मिश्र को कड़ी फटकार लगाई। आईजीआरएस, गोल्डेनकार्ड, वरासत सहित ड्रोन सर्वे के कार्यों से संतोष जताया। इस दौरान तहसीलदार डा.एस.के राय पेशकार राहुल चतुर्वेदी, आरके अशोक प्रजापति, कानूनगो आर.सी.गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…