News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने डा. राजेंद्र प्रसाद इण्टर कालेज में शिक्षण कक्ष एवम् सार्वजनिक शौचालय का किया लोकार्पण

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 21, 2021 | 9:49 PM
822 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने डा. राजेंद्र प्रसाद इण्टर कालेज में शिक्षण कक्ष एवम् सार्वजनिक शौचालय का किया लोकार्पण
News Addaa WhatsApp Group Link

संजय पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा बरवारतनपुर में गुरुवार को डा. राजेंद्र प्रसाद इण्टर कालेज में विधायक निधि से निर्मित शिक्षण कक्ष एवम् सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने किया। इस दौरान विद्यालय द्वारा 5 सेट कम्प्यूटर का भी बच्चों के अध्ययन के लिए सुलभ कराया गया।
उक्त अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपील किया की दीवावली, होली सहित अन्य त्योहारों के समान ही हम सबको राप्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त भी धूम -धाम से मनानी चाहिए। देश की एकता व अखण्डता का शपथ लेकर शैक्षणिक संस्थानों के अलावा घर- घर राष्ट्रीय पर्व मनाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। भाजपा नेता पवन राव ने कहा की भाजपा के शासन काल में देश व प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है जिसके आमजन लाभान्वित हो रहा है। विद्या के मंदिर में विधायक जी के द्वारा कराया गया कार्य प्रशंसनीय है। इस दौरान अंजनी शुक्ला, पप्पू सिंह, मिस्टर खान, अमरनाथ द्विवेदी, दशरथ राव, परशुराम राव, कृष्णमोहन लाल गुप्ता, गोल्डी सिंह, मनोज सिंह, शत्रुजीत शाही, राजेश्वर सिंह, विजय प्रताप राव, पंकज सिंह लल्लन पाण्डेय, राहुल भारती, बिपिन आदि लोग मौजूद रहे संचालक दिनेश राव ने किया। प्रबंधक श्रीकांत राव व प्रधानाचार्य रामनरेश त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया l

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

Topics: खड्डा सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking