Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 29, 2020 | 5:08 AM
1151
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज से न्यूज अड्डा के लिये अतुल तिवारी की रिपोर्ट
गोपालगंज | मांझा में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली. गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती. घर से कोचिंग में पढ़ाने के लिए जाने के दौरान हुई वारदात. । पीड़ित पत्रकार को गोरखपुर किया गया रेफर। एसपी गोपालगंज मनोज तिवारी ने कहा –अपराधी की कर ली गयी है पहचान। गिरफ्तारी के लिए जगह जगह की जा रही है छापेमारी। मांझागढ़ के पुरानी बाजार में अपराधियों ने पत्रकार राजन पांडेय को मारी है गोली।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़