Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 11, 2021 | 8:30 PM
1390
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
10 जनवरी 2021 दिनमान रविवार से अगले माह फरवरी के 20 तारीख तक का समय ज्योतिष
गणनाकारों के मतानुसार बेहद चौकाने वाला घटनाक्रम
लेकर आ रहा है। गणनाकारों के मुताबिक तेज हवाएं,तूफान, बेमौसम बरसात,ओलावृष्टि,समुद्र तटीय ईलाकों में तुफान आने की संभवनाओं के साथ भारी नुकसान,आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। कई देशों खासकर अल्पसंख्यक बाहुल्य देशों मे उपद्रव के साथ अमन शांति भंग होने का अंदेशा दिख रहा है।
विशेषतः चतुर्थ ग्रही पंचगयी योग बनने से तरह-तरह की बिमारियां पैदा होगी। नयी बिमारियों का चिकित्सक सही ईलाज करने में मुसीबतों का सामना करने लगेंगे।
ज्योतिष गणनाकारों के अनुसार जनवरी,फरवरी
महिने में सोने,चांदी,कपास,प्याज,
लहसुन,मादक पदार्थ, अपराधिक घटनाओं में भरपूर वृद्धि के संकेत दिख रहे है। चोट चपेट,सीमाओं पर हालत गर्माहट तो पैदा करेगें ही अनावश्यक दुर्घटनाओं से जगह जगह जनतंत्र परेशान रहेगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ.एकदेव श्रीनेत्र
संपर्क:-9820574332,9930471259
Topics: अड्डा ब्रेकिंग