News Addaa WhatsApp Group link Banner

देवरिया एसओजी टीम की गाड़ी ले उड़े,वाहन लिफ्टर

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 31, 2021 | 9:40 AM
1428 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

देवरिया एसओजी टीम की गाड़ी ले उड़े,वाहन लिफ्टर
News Addaa WhatsApp Group Link
  • गाड़ी में सो रहे दारोगा को भी नहीं लगी भनक

देवरिया | दूसरे की चोरी गई गाड़ियों का पता लगाने वाली देवरिया एसओजी की बोलेरो को वाहन लिफ्टर कोतवाली परिसर स्थित उसके कार्यालय के सामने से उड़ा ले गए। गाड़ी चोरी होने की जानकारी एसओजी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस केस दर्ज कर वाहन लिफ्टरों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने कोतवाली के आसपास के सीसी टीवी कैमरों को भी खंगाला है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

जिले में अपराध को कंट्रोल करने की विशेष जिम्मेदारी स्पेशल आपरेशन ग्रुप पर होती है। जिले में इसका कार्यालय सदर कोतवाली परिसर में है। रविवार की रात टीम के सदस्य अपनी बोलेरो कार्यालय के बाहर खड़ी कर चले गए। इसी दौरान देर रात वाहन लिफ्टर एसओजी की बोलेरो को उड़ा ले गए। सुबह एसओजी टीम के कुछ जवान पहुंचे तो बोलेरो गायब मिली। वे एक दूसरे से गाड़ी के बारे में पता करने लगे। जब गाड़ी का कहीं पता नहीं चला तो एसओजी के प्रभारी घनश्याम सिंह ने इसकी जानकारी एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र को दी।

एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को कोतवाली में गाड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। अब सदर कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर बोलेरो की तलाश में जुटी है। अपनी इज्जत बचाने के लिए एसओजी भी लगातार हाथ-पांव मार रही है। सूत्रों की मानें तो रविवार की देर शाम कुशीनगर जनपद से तबादला होकर आए एक एसआई रात में उसी बोलेरो में सोए थे। देर रात कुछ लोग आए और उन्हें दूसरी जगह सोने की बात कह बोलेरो लेकर चले गए। अब एसआई का कहना है कि वह वाहन लिफ्टरों को एसओजी का सदस्य समझ दूसरी जगह सोने चले गए। अभी वह अपना आमद भी नहीं करा पाए थे। जिले में नया होने की वजह से किसी को पहचान न सके।

*कोतवाली के पास के सीसीटीवी को खंगाला*

बोलेरो की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी ने मंगलवार को कोतवाली रोड, मोतीलाल रोड, जलकल रोड, विजय टाकिज, न्यू कालोनी और सिविल लाइन, कसया रोड पर लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला है। इसके बाद भी पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है।

*एसओजी की लापरवाही पर उठने लगे सवाल*

एसओजी कार्यालय के सामने से चोरी गई बोलेरो से स्पेशल आपरेशन ग्रुप पर सवाल उठने लगे है। विभाग के सभी संसाधनों से लैस एसओजी की टीम की बोलेरो चोरी की सूचना से विभाग में हड़ंकप मच गया है। एसओजी टीम ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया के साथ बिहार के सीवान, गोपालगंज में पुलिस और मुखबिरों से सम्पर्क कर वाहन के बारे में जानकारी कर रही है।

एसओजी की गाड़ी चोरी हो गई है। इसका मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया गया है। गाड़ी को बरामद करने के लिए टीम को लगाई गई है। जल्द ही गाड़ी को बरामद कर लिया जाएगा।
डॉ.श्रीपति मिश्र, एसपी देवरिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking