News Addaa WhatsApp Group

देवरिया में कहर बनी आकाशीय बिजली , पढिये यहाँ हुई 9 मौत

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jun 25, 2020  |  2:26 PM

1,067 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया में कहर बनी आकाशीय बिजली , पढिये यहाँ हुई 9 मौत

आकाशीय बिजली का कहर देवरिया में 9 लोगो की मौत

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

मईल थाना के अंडिला गांव में दो लड़कियों की मौत

बरहज क्षेत्र में कहर बनकर गिरी बिजली

मानसून का कहर गुरुवार को देवरिया में देखने को मिला है। यहां पर आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग झुलस गए हैं। देवरिया में छह लोगों की मौत हुई है। कुशीनगर में एक ने दम तोड़ा है।

देवरिया में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के बीच बिजली गिरने से किशोर, किसान समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। मौत की सूचना के बाद परिवारों में मातम छा गया है। उधर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जांच भी की।

अलग-अलग गांवों में गिरी बिजली

बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम बढय़ा हरदो निवासी अमन यादव (15) पुत्र राणा प्रताप यादव गांव के पूरब खेत में काम कर रहा था, इस बीच बिजली गिर गई और चपेट में आने से अमन की मौत हो गई। जबकि साथ काम कर रही बहन गीता सुरक्षिति बच गई। वह अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर (65) पुत्र हरगुन राजभर गांव के पूरब भैंस लेकर गए थे। इस बीच बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। खुदिया पाठक निवासी पंचदेव गोड़ (55) पुत्र स्व.गोपी गोड़ खेत में काम कर रहे थे। इस बीच बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में बिजली गिर गई। जिससे खेत में काम कर रहे सहारा सिंह (45) की मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र सिंह झुलस गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

इसी तरह भलुअनी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा में बिजली गिरने से सुदर्शन (60) पुत्र जीउत की मौत हो गई। जबकि मदनपुर के बलराम चक में रामायण (60) पुत्र सहदेव, रामसरीखा पुत्र महातम निवासी मानू बरवा थाना भलुअनी, कमलेश यादव (20) निवासी सेल्हरापुर थाना खुखुंदू, रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम जंगल इमिलिहां में बिजली गिरने से आरती यादव (28) पत्नी रमेश यादव झुलस गई। तरकुलवा के नरायनपुर निवासी महेश राजभर उम्र (35) वर्ष पुत्र विंध्याचल राजभर बिजली गिरने से झुलस गए। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

संबंधित खबरें
दस हजार रुपए लेते रिश्वतखोर लेखपाल धराया, गोरखपुर ट्रैप टीम ने पकड़ा रंगे हाथ
दस हजार रुपए लेते रिश्वतखोर लेखपाल धराया, गोरखपुर ट्रैप टीम ने पकड़ा रंगे हाथ

  आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन…

भोजपुरी गीत पर ठुमका लगाने वाले दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर!
भोजपुरी गीत पर ठुमका लगाने वाले दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर!

  आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन…

कुशीनगर के युवक की देवरिया में हुई हत्या…शादी समारोह में शामिल होने देवरिया गया था युवक
कुशीनगर के युवक की देवरिया में हुई हत्या…शादी समारोह में शामिल होने देवरिया गया था युवक

अहिरौली बाजार कुशीनगर/अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के युवक की देवरिया में गोली लगने से…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking