Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 16, 2022 | 12:26 PM
816
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जब होली की बात आती है तो रंगो और उत्साह के साथ-साथ, चेहरे पर आती भाव भंगिमाओं को देखना भी बहुत रोमांचक होता है। इसी को ध्यान में रखकर फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने होली फोटोशूट का आयोजन किया जिसमें सुपरमॉडल डेनियल ब्रिक्स और नीति ढिल्लो ने विभिन्न ड्रेसो के माध्यम से होली के त्यौहार के विभिन्न आयामों को दर्शाया।
विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक इस तरह के फोटो शूट न केवल आपके मन को आनंदित करते हैं तथा किस तरह के कपड़े और मेकअप इस वक्त चलन में है उससे भी आपको रूबरू कराते हैं। फोटो शूट के स्टाइलिश और डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव रहे।
Topics: ब्रेकिंग न्यूज़