Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 11, 2021 | 7:22 PM
624
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना :- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पडरौना के सूर्य नगर चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया और सदस्यता अभियान को लेकर समिझा बैठक किया ।
जहा प्रदेश सचिव यूथ विंग ई o अजय कुमार यादव और जिलाध्यक्ष नूरुल हुदा ने रामकोला के वार्ड नं 15 के जिलापंचायत सदस्य धीरज मौर्या ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें यूथ विंग का जिला सचिव नियुक्त किया।
साथ ही साथ सैकड़ों लोगो ने आप की सदस्यता ली।
इस अभियान मे जिला महासचिव यूथ मुकेश सुमन जिलाध्यक्ष यूथ मनोहर जायसवाल जिलाध्यक्ष एससी एसटी नंदलाल जी खुरशेद परमेश्वर मिश्रा राजेश जायसवाल सूर्या कुशवाहा सुशील तिवारी जिला उपाध्यक्ष रामकोला विधानसभा अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव जी मौजूद रहे ।
Topics: पड़रौना