Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 12, 2021 | 5:02 PM
597
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोल्डेन कुशवाहा/न्यूज अड्डा
पडरौना/कुशीनगर। क्षेत्र के सिधुवा बाजार बसहियां बनबीरपुर नौका टोला मे चल रहे पांच दिवशीय जिला स्तरीय डे टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगता के दुसरे दिन पश्चिमी चंमपारण बिहार व मैलानगरी के बीच हुआ। इसमे पश्चिमी चमंपारण की टीम ने दो रन से मैलानगरी को हराकर बिजयी हुई।
टास जीत का पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैलानगरी कि टीम ने छह ओभर मे 38 रन बनाया । जबाब मे उतरी बिहार कि पश्चिमी चमंपारण
टीम ने 40 रन बना बिजयी हुई । क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारंभ समाजसेवी मंटु बाबा ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर के किया।
इस दौरान युवा नेता सुधीर कुशवाहा, निगम उर्फ डब्लु अंसारी,राज किसोर जोशी,मारकन्डेय खरवार,रोहित गौतम,रेयाज अंसारी,संजय चौहान,रबि कुमार, गोलु शुक्ला,इसराफिल अंसारी,अभिषेक गौतम,शाहनवाज अहमद, अरबिन्द कुमार गोलु कुशवाहा आदी मौजुद रहे ।
Topics: पड़रौना