News Addaa WhatsApp Group link Banner

पड़रौना: कोतवाल साहब ने मनाया अनाथाश्रम के बच्चों के संग मुस्कान भरी दीवाली.!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Nov 14, 2020 | 8:18 PM
1977 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पड़रौना: कोतवाल साहब ने मनाया अनाथाश्रम के बच्चों के संग मुस्कान भरी दीवाली.!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अनाथाश्रम के बच्चों के संग मुस्कान भरी दीवाली.!
  • पड़रौना कोतवाल के पत्नी हाथों उपहार लें गदगद हुए नौनिहाल।

कुशीनगर. जनपद मुख्यालय पड़रौना के कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने अनाथाश्रम परसौनी कला में दिपावली के शुभ अवसर पर अपने पत्नी मेनका सिंह समेत आज दोपहर पहुंच कर अनाथालय के बच्चों के बीच घंटो नौनिहालों के चेहरों को निहारते मुस्कान बिखेरने के लिए उपहार भ़ेटकरते हुए शुभ दिपावली बच्चों के मुँह मीठा कराते मनाई।

आज की हॉट खबर- खड्डा: पुलिस ने नाबालिग बच्चों को महज 4 घंटे में...


बतादें कि पड़रौना कोतवाल का अनाथालय में जीवन व्यतीत कर रहे बच्चों के प्रति सर्मपण व उनके लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणास्रोत उनकी अर्धांगनी बराबर त्योहारों के मौकों पर तमाम नौनिहालों की कुशलक्षेम के साथ कुछ उपहार व मिठाइयों के अलावे जरूरत के सामान भेंटकर फुले नही समाते है।
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के लिए पुलिसिंग की सेवा का अनुठा प्रयास पड़रौना कोतवाल की हमेशा काबिले तारीफ़ रहती है।

अभी कुछ दिन पहले ही कोतवाल अनुज ने रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर मलिन बस्तियों मे जाकर महिलाओं से राखी बधवाई थी, जो काफ़ी पुलिस महकमे में चर्चा थी। फिर आदतन आज दीवाली के पूर्व संध्या ओर कोतवाल अनुज पत्नि मेनका सिंह के साथ अनाथ आश्रम पहुँच ननिहालो के चेहरे पर मुस्कान ला दी। बच्चे अपने बीच वर्दी वाले अंकल को देख खुशियों से झूम उठे।


मार्मिक दृश्य तब हुआ जब अनाथालय से वर्दी वाले अंकल जब ननिहालो से विदा लेने लगे तो बच्चे पूछ पड़े “तब फिर कब वापस आओगे वर्दी वाले अंकल”.

Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking