Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 2, 2020 | 3:23 PM
1135
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मोहमद अजहर/न्यूज़ अड्डा
2 अगस्त की रिपोर्ट में देखा जाए तो RT-PCR जांच में बड़े इजाफा के साथ कुल 66 मरीज़ कुशीनगर ज़िले में कोरोना संक्रमित पाए गए।
इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता अपनी बचाव सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक स्वयं करे अन्यथा कोरोना को रोकना मुश्किल साबित हो सकता है।
सोशल डिस्टेंस बनाए , भीड़ वाली जगह पर मास्क जरूर लगाएं और सेनेटाईजर का उपयोग करें बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें।
दो गज की दूरी हम सब के लिए जरूरी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया