●जिले के गौरव बने उत्तम भट्टाचार्य को किया गया सम्मानित.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। महाराष्ट्र राज्य स्तरीय संपन्न पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पालघर जिले के लिए गौरव बने श्रीकपीश स्कूल आँफ स्ट्रैंथ एंड फिटनेस (श्रीकपीश व्यायामशाला) बोईसर चित्रालय संतोष पार्क के मेघावी प्रतिभाशाली छात्र उत्तम भट्टाचार्य को 74 किलो वजनी मास्टर 1 कटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल करने के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम व्यायामशाला में शाँल,श्रीफल,पुष्प गुच्छें एवं श्री तिलक लगाकर सपत्नीक स्वागतम एवं ढेरों आशिष देते सत्कार मुख्य अतिथि भाजपा पालघर जिला लोकसभा समन्वयक संतोष शि.जनाठे द्वारा विशिष्ठ अतिथि आर.एस.एस.के तालुका संघचालक विनोद बाजपेयी, भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे, बजरंग दल जिला संयोजक चंदन सिंह की गरिमापूर्ण उपस्थिति में किया गया।
ज्ञात रहे कि उत्तम भट्टाचार्य यहां भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में सेवारत है तथा अगले महीने अप्रैल में केरल राज्य के एलेप्पी में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
इस गरिमापूर्ण खुशी के प्रतिक्षण उत्तम को हौसलाअफजाई एवं शुभकामनाएं उपस्थित प्रबुद्धजनों की ओर से दी गयी.।
बतादें कि श्रीकपीश व्यायामशाला की संचालिका सौ.अनुराधा पाण्डेय भी स्वयं राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दो बार महाराष्ट्र राज्य की प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वें के-11 जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से सर्टीफाई फिटनेस ट्रेनर होने के अलावें नवीं मुंबई मेयर कप पदक भी जीता हुआ है.।
श्रीकपीश व्यायामशाला की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों,आगतों का आतिथ्य सत्कार के पश्चात कार्यक्रम के समापन पर अल्पाहार एवं शीतल पेय भेंट किये गये.।