News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●आजादी के लिए प्राणन्यौछावर किये जिले के शहीदों का किया गया अभिवादन.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Aug 14, 2022 | 11:10 PM
489 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●आजादी के लिए प्राणन्यौछावर किये जिले के शहीदों का किया गया अभिवादन.।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर.। ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध स्वतंत्रता की तेज हो चली लड़ाई की मुहिम “चले जाओं” के सहभागी बनें पालघर तहसील के पांच स्वतंत्रता सेनानीयों की शहादत की पुण्य स्मरण एवं अभिवादन के लिए पालघर हुतात्मा चौक स्तंभ पर रविवार को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उपस्थित महानुभावों, गणमान्यजनों ने विनम्र श्रद्धांजलि भेंट की.।


ज्ञातव्य रहे कि पालघर तहसील ईलाके के काशीनाथ हरि पागधरे (सातपाटी),गणेश ठाकूर(नांदगांव),
रामप्रसाद भीमाशंकर तिवारी (पालघर),सकुर गोविंद
मोरे( सालवड),रामचंद्र महादेव चुरी(मुरबे) आज ही के दिन सन् 1942 में आजादी के लड़ाई के लिए वीरगति को प्राप्त हो गये थें.।


पालघर के अमर शहीदों की शहादत को याद करते पालघर शहर रविवार को संपूर्ण रुप से बंद रहा.।
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए हुतात्मा चौक पालघर पर सांसद राजेंद्र गावित,विधायक श्रीनिवास वनगा, जिलापरिषद अध्यक्षा वैदेही वाढाण, पालघर नगराध्यक्षा डाँ.
उज्जवला काले,जिलाधिकारी गोविंद बोडके,जिला परिषद के सीईओ सिद्धराम सालीमठ, पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल, उप जिलाधिकारी (सा.प्र.) संदीप जाधवर, प्रांत अधिकारी धनाजी तुलसकर, तहसील सुनिल शिंदे,अन्य विभागीय अधिकारी,शहीदों के परिजन, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी बड़ी स़ंख्या में उपस्थित रहे.।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर एनकाउंटर: 25-25 हज़ार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में...

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking