पालघर.।हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया को म्हारों राजस्थान में बड़े धूमधाम से मनाये जाने वाला गणगौर तीज पर्व पूजा जिले के औद्योगिक शहर बोईसर स्थित ओस्तवाल एम्पायर के गणेश मंदिर से रविवार सायं 4.00 बजे से भव्य पालकी शोभायात्रा के साथ ढोल के थाप पर सामाजिक संस्था ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल द्वारा नगर भ्रमण करते बोईसर पुलिस द्वारा की गयी सुगमतापूर्वक यातायात बंदोबस्त के बीच मनाया गया.।
मुताबिक गणगौर तीज हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाते है। लेकिन गणगौर की शुरुआत होली के दुसरे दिवस से हो जाती है। गण का अर्थ शिव तो गौर गौरी माता को कहा जाता है। इस तरह से सुहागिन महिलाएं पारंपरिक परिधान म़ें सुखद संपन्न,समृद्धशाली, शांति पूर्ण,अखंड सौभाग्यशाली वैवाहिक जीवन के लिए व्रत के रुप में बड़े ही श्रद्धा एवं विश्वास से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करती है।
ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल द्वारा निकली पालकी शोभायात्रा में गणगौर व ईशर जी के परिधान में संजी सँवरी युवतियों के साथ रंग-बिरंगी सलिके वाली परिधान में माथे पर कलश लिये महिलाओं ने राजस्थान की छाप बोईसर में परोस रखा था.।
इस पारंपरिक रीतिरिवाजों के पर्व को सफल बनाने में मंडल के संस्थापक संतोष टेलर,अध्यक्षा रेनु मोदी ने बताया है कि इसके लिए मंडल के सभी सदस्या एवं अभिभावकों ने भी खुब सहयोग किया .।