Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Oct 15, 2022 | 10:37 AM
800
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.


ग्रामपंचायतों के निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जारी सूची के तहद पालघर तहसील के बोईसर ग्रामपंचायत के चुनाव में बनाये गये 30 मतदान केंद्रों को 6 प्रभागों में बांटा गया है। जहां कुल 28,340 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.। इसमें 16,185 पुरुष और 12,155 महिला मतदाताओं के नाम शामिल होगें.।Topics: पालघर न्यूज़