पालघर.।सनातन संस्कृति,संस्कार व धर्मरक्षा जैसे पांरपरिक गाथाओं से विरक्ति की ओर अग्रसारित बहुसंख्यक श्रेष्ठ समाज को पुर्नजीवित करने के लिए धर्म जागरण समन्वय समिति पालघर की ओर से मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से औद्योगिक शहर बोईसर प.त्रिवेदी नगर सरावली स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर सभागार में पुजारी पुरोहित सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े तीन घंटे से उपर चली सम्मेलन में औद्योगिक शहर बोईसर और आसपास के विभिन्न देवालयों के पुरोहित,पुजारी,मठाधीश,वेदवाचक आचार्य गण समेत बड़ी संख्या में धर्मानुरागी सम्मिलित हुए.।
पुजारी पुरोहित सम्मेलन का शुभारंभ स्वास्तिवाचन,मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की वंदना के उपरांत एक दुसरे से परिचय के साथ सांस्कृतिक, सनातनी, धार्मिक मर्यादाओं की मान्यताओं से विरक्ति की ओर बढ रहे युवाओं के बीच आयी भ्रांतियों से धार्मिक आचरण,शिष्टाचार को पुनर्जीवित करने को लेकर गहन चर्चा सम्मेलन में पंहुचे वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सामंजस्य स्थापित करने को लेकर की गयी।
सम्मेलन में सम्मिलित 101 ब्राह्मणों समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों को धर्म जागरण समन्वय समिति पालघर की ओर से पारंपरिक तरिके से स्वादानुसार स्वादिष्ट अपराह्न का भोजन करा कर विदा किया गया.।