News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●लोकल क्राइम ब्रांच ने बाईक चोरी के 25 मामलों में 38 बाईक किये बरामद.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 27, 2023 | 10:16 PM
921 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●लोकल क्राइम ब्रांच ने बाईक चोरी के 25 मामलों में 38 बाईक किये बरामद.।
News Addaa WhatsApp Group Link

●3 आरोपियों से विक्री किये गये लाखों रुपयें के बाईक बरामद.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर.| जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल के चलाये जा रहे अभियान के तहद फिलहाल नये साल में बाईक चोरी के दर्ज 5 मामलों की गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ,पुलिस उपाधिक्षक (गृह) व अतिरिक्त कार्यभार बोईसर क्षेत्राधिकारी शैलेश काले के मार्गदर्शन में दिये गये कारवाई के आदेश पर लोकल क्राइम ब्रांच पालघर के पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते के कुशल नेतृत्व में अधिनस्थों की टीम द्वारा बाईक चोरी के बड़े मामलें का खुलासा किये जाने की घोषणा बोईसर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधिक्षक ने सोमवार को दोपहर बताया कि चोरी के दो दर्जन मामलों म़ें संलिप्त पकड़े गये 3 आरोपियों के निशानदेही पर विक्री किये गये विभिन्न कंपनियों के 38 बाईक जिले के जह्वार और शहापुर ईलाके से बरामद किये गये है जिनकी बजारु कीमत लगभग 19,60,000/- रुपयें आंकी गयी है।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि लोकल क्राइम ब्रांच की ओर से बरदातों के उदभेदन के लिए बनाई गयी तीन टीमों में पु.उपनिरीक्षक सागर पं.पाटिल द्वारा पिछले सोमवार,20 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र बोईसर में रात्रि गस्त के दौरान देर रात गये कैमलिन नाका के आगे बिना नंबर प्लेट लगे दो बाईकों पर 3 संदीग्धों को घेर कर तलाशी एवं पुछताछ के बाद चोरी के मामलों का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई औजारों को बरामद किया। जिसके आधार पर आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद तीनों को पुलिस रिमांड में लेकर अन्य चोरी के बरदातों में पालघर, ठाणे ग्रामीण,नासिक ग्रामीण, मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय में घटित 25 बाईक चोरी के मामलों को खुलासा करने में कामयाबी हाथ आयी है।
पकड़े गये तीनों आरोपी मध्यम कद काठी के 20-21 वर्ष के युवक बताये गये है।जिन्होंने ऐशोआराम के लिए बाईक खरीदने वालों को कम कीमत पर चोरी के बिना कागजात बाईक उपलब्ध करा रहे थें।
बड़ी बरदात को खुलासा,बरामदगी तथा गिरफ्तार करने वाली लोकल क्राइम ब्रांच की टीम में पुलिस उप निरीक्षक सागर पंडित पाटिल,भरतेश हारुगिरे,पु.हवा.दीपक राऊत, कैलाश पाटिल,दिनेश गायकवाड़, कपिल नेमाडे,नरेंद्र पाटिल,
हिरामण खोटारे,संदीप सरदार, पु.सि.नरेश घाटाल शामिल बताये गये है।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking