पालघर.।विश्व हिंदू परिषद का 58 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सनातनी संस्कृति की रक्षा,सेवा,संस्कार और संगठन के विस्तार के प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा लेते हुए संतो,ऋषियों के सानिध्य में आज शुक्रवार की शाम औद्योगिक शहर बोईसर स्थित खचाखच भरें टीमा हाँल में मनाया गया.।जहां वक्ताओं ने गोवंश हत्या पर प्रतिबंध,धर्मांतरण,लवजिहाद जैसे समस्याओं पर चिंता जताया.।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथि के रुप में विराजमान श्री श्री 1008 श्रीमनीराम दास जी महराज संजान आश्रम के साथ अन्य ऋषिगण संतो के हाथों द्वीपसमूह प्रज्वलन एवं देवाताओं को स्वस्ति वाचन म़ंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों द्वारा शंखनाद के साथ मल्यार्पण करते किया गया.।
मंचासीन विशिष्ट अतिथि के रुप में ऋषि,संतो में महंत डाँ. परमहंस श्री गिरीजी महराज,श्री केतन महराज,ईस्कान के श्री ग़ंगानरायणदास प्रभु जी के अलावे आरएसएस संघ चालक बोईसर तालुकाध्यक्ष मनोज बाजपेयी, विहिप के जिलाध्यक्ष कुमार नागशेठ ने अपने उद्बोधन के जरिए विहिप की कार्यप्रणाली और सेवा भाव का कम शब्दों में सुंदर व्याख्यान देते सभी से सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु अग्रसर बने रहने की बात की.।
विहिप के स्थापना दिवस पर प्रमुख वक्ता के रुप में पधारे विहिप के प्रांत प्रशिक्षण व सह-प्रमुख मिलिंद बेटावदकर ने विहिप की स्थापना से लेकर समूचें विश्व में धर्माचार्यों,संतो,मुनियों के सामंजस्यता पर सभी को बिना भेदभाव एकसूत्र में पिरोने की मंशा स्पष्ट करते हिंदू संस्कृति के विस्तार पर जोर देने एवं धर्मों रक्षति रक्षितः के लिए सभी लोगों को सर्मपण जरुरतमंदों को सहयोग का आग्रह किया.।
विहिप के 58 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर गणमान्य अतिथियों में भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे,वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र भट्ट,अवतारु गुप्ता,कुंदन चौधरी सी.ए.,नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,सज्जन लाल गुप्ता,जितेंद्र अग्रवाल (न्यू वृजवासी स्वीट्स) समेत अनेक उद्योजक समिल्लित रहे.।
कार्यक्रम में बजरंग दल जिला संयोजक चंदन सिंह,विहिप के धर्माचार्य जिला प्रमुख मुकेश दुबे,विहिप के जिला कोषाध्यक्ष महावीर सोलंकी जैन, जिला गौ रक्षा प्रमुख प्रविण राजपुरोहित,बजरंग दल प्रवक्ता मनोज मिश्रा ,बोईसर प्रखंड प्रमुख एसपी सिंह,मठ मंदिर प्रमुख गणेश राणा,मयाराम गुप्ता समेत बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे.।
कार्यक्रम का सफल संचालन विहिप के बोईसर प्रखंड महामंत्री अरविंद सिंह ने की.।