पालघर.।आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता का 75 वाँ वर्ष पूरा करना है।इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12.03.2021 को देशवासियों के लिए की थीं.। अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के लिए कठिन त्याग,बलिदान,संघर्ष एवं स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियों को देश के युवा पीढी को बताने हेतु केंद्र सरकार की एक पहल है। जिससे राष्ट्र का सम्मान देशप्रेम लोगों में जीवंत बना रहे.।अमृत महोत्सव वर्ष में हमारा सौभाग्य है जो हम आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मनाते हुए भारत को शीर्यमोर्य बनाने जा रहे है।
अमृत महोत्सव मना रहे बोईसर स्थित संस्कृति वर्ल्ड स्कूल व जूनियर कालेज के अध्यक्ष मनोज विनोद अधिकारी द्वारा परिसर में सर्वप्रथम ध्वजारोहण,ध्वजा वंदन सामूहिक राष्ट्रगान और लहराते तिरंगा से बनी देशभक्ति के माहौल से छात्रों के विविध तरह के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.।
कार्यक्रम में पहले राष्ट्रीय एकता,अखंडता को दर्शाती स्कूल स्काउट टीम द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी तथा जूनियर कालेज के छात्रों ने पिरामिड के कई रुप प्रस्तुत करते कर्तव्य,शक्ति व एकजुटता दिखाते कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्रों के प्रेरक भाषण,कोरस टीम के क्षेत्रीय गीत,नृत्य ने मंत्रमुग्ध करते खुब तालियां बटोरी.।
आजादी के स्वर्णिम इतिहास का गवाह बनी यह अमृत महोत्सव राष्ट्रभक्ति के लिए उपस्थित लोगों को भावूक कर गया.।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में अशोक अधिकारी,रमेश अधिकारी, बिपुल अधिकारी,शुभम अधिकारी, किशोर अधिकारी,संदीप अधिकारी,दीपक मोरे,राज मुथु उपस्थित रहे.। अतिथियों का स्वागतम ऐकेडमिक डायरेक्टर ऋचा कुमार,कालेज के प्रधानाचार्य ऋषिकेश हूली तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक निकिता माली की ओर से शाँल, श्रीफल,पुष्प गुच्छे देकर की गयी.। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और जलपान से किया गया.।