पालघर। कोविड-19 की चढ़ते उतरते ग्राफ पर नजर डाले तो पालघर ग्रामीण में कोरोना पाँजिटवों की आँकड़ा आज 60 के पार जा पहुँची है। जिनमें 3 की असमय मृत्यु और 25 रोगियों का डिस्चार्ज भी शामिल है। 32 कोरोना एक्टिव मरीजों का बिभिन्न अस्पतालों में ईलाज शुरू है।
आँकड़ों पर नजर डालें तो टीमा में.15,सेवेन हिल्स हास्पिटल मुंबई 1,रिद्धविनायक हाँस्पिटल 6,वोकार्ड 1 के अलावें अन्य 9 पाँजिटिव रोगियों को अस्पतालों में रखने की तैयारी शुरु है।
पालघर ग्रामीण क्षेत्र में आज कोरोना के दस नये केसेज सामने आये है। इनमें रोगी संख्या 51 पुरुष 20 वर्षीय डहाणू क्षेत्र से संक्रमित बताया जा रहा है। रोगी संख्या 52 पुरुष 18 वर्षीय उड़ीसा से डहाणू आये को संक्रमण के शिकार बताया जा रहा है। रोगी संख्या 53 महिला वानगाँव निवासी आरोग्य सेविका को संक्रमित होने की खबर है।
बोईसर से रोगी संख्या 54 पुरुष 5 वर्षीय बच्चा साँरी/ईली परिक्षण में कोरोना संक्रमण का शिकार होने की जानकारी आ रही है। रोगी संख्या 55 पुरुष 25 वर्षीय साँरी /ईली परिक्षण में कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी है।
तारापुर रोगी संख्या 56 पुरुष 32 वर्षीय विदेश प्रवास के दौरान संक्रमण हो कोरोना पाँजिटिव हुआ है।
वसई ईलाके से रोगी संख्या 59,60 जिसमें 86 वर्षीय पुरुष व 80 वर्षीय महिला रोगी संख्या 38 के संपर्क में आने से कोरोना टेस्ट में पाँजिटिव हो गये है।
अर्नाला इलाके में रोगी संख्या 59 व 60 महिला 35 व 32 वर्षीय रोगी संख्या 44 से संपर्क में रहे होने से कोरोना पाँजिटिव हुए है।
फिलहाल सभी इलाके को प्रशासन की ओर से सील करते हुए अन्य संबधियों को कोराटाईन करने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है।