पालघर। जिले के जिलाधिकारी डाँ.कैलाश शिंदे के रुटीन स्थानांतरण के पश्चात बुधवार को नये जिलाधिकारी के रुप में डाँ. माणिक जी.गुरसल ने कार्यभार संभाल लिया।
डाँ. एम.जी.गुरसल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)के अधिकारी काफी मिलनसार हँसमुख और कर्तव्यों प्रति सख्त माने जाते है। इन्होंने प्रशासनिक सेवा के विभिन्न जिम्मेदार पदों पर बखूबी कार्य का निर्वहन किया है। फिलहाल मुंबई शुल्क नियामक प्राधिकरण के सचिव के रुप सेवारत रहे है।
पालघर जिलाधिकारी कार्यालय में नवनियुक्त जिलाधिकारी डाँ.एम.जी. गुरसल के शुभागमन पर निवासी उपजिलाधिकारी किरण महाजन की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटदेकर स्वागतम किया गया।
इस अवसर पर पालघर के प्रांत अधिकारी धनाजी तोडसकर, तहसील पालघर सुनील शिंदे, उज्जवला भगत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।