Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 18, 2020 | 6:57 AM
974
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी पिपरा बाजार मंडल के मंडल प्रभारी पूर्व विधायक दीपलाल भारती,मंडल अध्यक्ष महेशचंद्र रौनियार व महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू के संयोजन में शुक्रवार को एनम सेंटर पीपरा बाजार में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अभियान में मंडल पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भी हिस्सा लिया मंडल प्रभारी दीपलाल भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनकल्याण एवं गरीबों की सेवा में समर्पित होने के साथ ही स्वाभिमानी भारत के निर्माण हेतु संकल्पित है उनके जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के कड़ी में अनेको आयोजन किए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र चौबे,दुर्गेश राय,हरीश पाण्डेय,शैलेन्द्र त्रिपाठी,इन्त्याज बेग,मोहन कुशवाहा,सुनील राय,पुनीत राय,दिवाकर मिश्रा,धर्मेन्द्र गुप्ता,ब्यास गुप्ता,विश्वनाथ कुशवाहा,हरेन्द्र कुशवाहा आदि ने योगदान दिया।इसी कड़ी उक्त मण्डल के माघी मठिया शिव मंदिर योगेंद्र खरवार,ओम प्रकाश दुबे,संजीव दीक्षित,वरुण राय, धनन्जय तिवारी गोईटी स्थित काली मंदिर परिसर में संजय राय,लल्लन गुप्ता,नित्यानंद पाण्डेय आदि ने सफाई कार्य किया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया